Virat Kohli: विराट कोहली, जिन्हें पिछले एक दशक में क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा. वो जल्द ही IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन इस समय उनके टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने की उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024, जो IPL के खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही शुरू हो जाएगा. कोहली चाहे एक पावर हिटर ना हों या फिर सूर्यकुमार यादव की तरह अजीब दिशाओं में शॉट्स ना खेल पाते हों, लेकिन उनकी पारी को रचने की काबिलियत और उनकी बल्लेबाजी में क्लास उन्हें सबसे अलग बनाती है.


विराट कोहली क्यों हैं खास?


विराट कोहली ने अभी तक 117 टी20 मैचों की 109 पारियों में 4,037 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में 50 की औसत से रन बनाना कोई सामान्य बात नहीं है और कोहली की औसत 51.76 उन्हें वाकई में असामान्य बनाती है. उन्हें चेज मास्टर ऐसे ही नहीं कहा जाता, आंकड़े बताते हैं कि टी20 मैचों में चेज करते समय उनकी औसत 71.85 है और जब-जब कोहली के खेलते हुए भारतीय टीम किसी टारगेट को चेज करने उतरी है, तब 46 में से 40 बार भारतीय टीम विजयी रही है.


ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि IPL के प्रदर्शन के आधार पर कोहली का टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन किया जाएगा. कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो मिडिल ओवरों में बाउंड्री ना आने की स्थिति में भी सिंगल-डबल लेकर स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं. यही बात उन्हें विपक्षी कप्तानों के लिए बड़ा खतरा साबित करती हैं. वहीं कठिन परिस्थितियों में वो किसी धाकड़ बल्लेबाज की तरह तूफानी पारी भी खेलना अच्छे से जानते हैं. यहां तक कि पिछले कुछ मैचों में उन्होंने ज्यादा स्ट्राइक रेट से भी रन बनाने का प्रयास किया है क्योंकि पिछले 14 टी20 मैचों में उनका कुल स्ट्राइक रेट 146.31 रहा है.


ये तथ्य भी किसी से छुपा नहीं है ज्यादा गेंद खेलने के साथ कोहली का स्ट्राइक रेट भी बढ़ता रहता है. उन्हें ना केवल तेज बल्कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी तेज गति से रन बनाना अच्छे से आता है. IPL की बात करें तो सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है. टी20 फॉर्मेट में नियमित रूप से बड़ी पारियां खेलना विराट कोहली को क्रिकेट के इस प्रारूप के लिए एक आदर्श बल्लेबाज बनाता है. ये सभी पहलू दर्शाते हैं कि कोहली अब भारतीय टीम की जरूरत बन चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL: एक भी मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलती है?