इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम खूब चर्चाओं में घिरे हुए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीने की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. उन्हें PSL 2024 के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के मैच में ऐसा करते देखा गया. लेकिन आपको याद दिला दें कि एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसने दारू के नशे में धुत होकर एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे आने वाले काफी समय तक याद रखा जाएगा. हम बात कर रहे हैं हर्षल गिब्स द्वारा खेली गई उस 175 रन की पारी की, जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.


हर्शल गिब्स ने खेली थी ऐतिहासिक पारी


ये बात है साल 2006 के उस मैच की जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही थी. दोनों टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी पर चल रही थीं और पांचवां मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर 50 ओवर में 434 रन का स्कोर खड़ा किया, जो उस समय वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर था. इस मैच में रिकी पॉन्टिंग ने 164 रन की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी. उन्होंने 111 गेंद में 175 रन की तूफानी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी.


दारू के नशे में धुत होकर गिब्स ने खेली थी यह पारी


साल 2010 में हर्शल गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को रिलीज किया, जिसमें उन्होंने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि 175 रन की पारी खेलने से पिछली रात वो 1 बजे तक अपने दोस्त के साथ दारू पी रहे थे और बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जाने के समय भी उनका नशा पूरी तरह उतरा नहीं था. खैर नशे की हालत में उनका 21 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 175 रन की पारी खेल पाना किसी चमत्कार से कम नहीं था. दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 438 रन बनाकर जीत दर्ज की थी और ये आज भी वनडे क्रिकेट के इतिहास में सफल रूप से चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर बना हुआ है.


यह भी पढ़ें:


नेक इरादे हों तो क्या नहीं हो सकता? IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर पाक दिग्गज का बड़ा बयान