चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, जो उस साल फरवरी और मार्च के महीने में खेली जाएगी. मगर ये अब भी बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर मैच खेलेगी या फिर एशिया कप 2023 की तरह भारत के मैच किसी अन्य देश में करवाए जाएंगे. अब महान पाकिस्तानी क्रिकेटर ज़हीर अब्बास ने कहा है कि अगर दोनों देशों की सरकार सहमति जताती हैं तभी भारतीय टीम पाकिस्तान आकर खेल सकती है. अब्बास खेल को ऐसा जरिया मानते हैं जिससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार लाया जा सकता है.


ज़हीर अब्बास ने दोनों देशों की सरकार से आग्रह किया


उन्होंने Sports Now को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया, "जब भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ सकती, ऐसे में भारत पाकिस्तानी टीम के वहां आने की उम्मीद कैसे कर सकता है. इस तर्क का कोई मतलब नहीं है. पाकिस्तान को भारतीय टीम की मेजबानी करे बहुत साल बीत चुके हैं. पाकिस्तान की कमान अब नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ के हाथों में है और भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद दोनों सरकार आपस में बात कर इस मसले को सुलझा सकती हैं. मुझे ऐसी वजह नजर नहीं आती कि दोनों टीमें आपस में क्यों नहीं खेल सकतीं. बस दोनों सरकारों का इरादा सही होना चाहिए."


अब्बास ने इसके अलावा यह भी बताया कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में आने से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिल सकता है. वो मानते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के IPL में खेलने से दोनों देशों की सरकार के संबंध भी बेहतर स्थिति में आ सकते हैं.


आखिरी बार 2005-2006 में भारतीय टीम ने किया था पाकिस्तान दौरा


ये बात हैरान कर देने वाली है कि भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तानी दौरे पर 2005-2006 के समय गई थी. उस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच और 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए थे. टेस्ट सीरीज का पहला और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन तीसरे मैच में 341 रन से जीत दर्ज कर पाकिस्तानी टीम ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया था. वहीं वनडे सीरीज में पहला मैच पाकिस्तान ने जीता, लेकिन बाकी 4 मुकाबलों में भारतीय टीम विजयी रहकर सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल रही थी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: चोटिल खिलाड़ियों की सैलरी के लिए क्या है नियम, अगर नहीं खेला कोई मैच तो क्या पूरे पैसे मिलेंगे?