ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का कार दुर्घटना में निधन हो गया है. जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन क्या आप को पता है कि वो सिर्फ क्रिकेट की ही दुनिया में नहीं बल्कि भारत की मनोरंजन इंडस्ट्री का भी हिस्सा रह चुके हैं. वो देश में फेमस शो  'बिग बॉस' (Bigg Boss) में भी दिखाई दे चुके हैं. जहां उन्होंने अपने स्टाइल से भारत में कई फैंन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने देसी अंदाज़ में दो एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया था. जिसमे इस एक्ट्रेस का नाम पूजा मिश्रा (Pooja Misrra) था. 


लाइव टीवी पर किया था प्रपोज


उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 5 में हिस्सा लिया था. इस शो के दौरान उन्हें हिंदी नहीं आती थी, जिस वजह से पूजा मिश्रा भी इस शो का हिस्सा बनी थी. इस दौरान वो उनकी ट्रांसलेटर की भूमिका में नजर आ रही थी. इस शो के टास्क के दौरान उन्होंने दो- दो हसीनाओं को प्रपोज किया था.उन्होंने ये प्रपोजल बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल में किया था. ये दोनों एक्ट्रेस थी पूजा मिश्रा और शोनाली नागरानी. उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल में इन दोनों एक्ट्रेस को गुलाब का देकर अपने प्यार का इजहार किया था. हालांकि वो ज्यादा दिनों तक बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन पाए थे और 11 दिन बाद ही शो से बाहर हो गए थे. 


मौत पर गहरा हो रहा है रहस्य


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार को एक कार दुर्घटना में मौत से आखिरी घंटे पहले रहस्य और गहरा हो गया, जब उनकी बहन ने डेलीमेल डॉट को डॉट यूके को बताया कि परिवार को पता नहीं था कि हादसे की रात साइमंड्स सुनसान सड़क पर क्या कर रहे थे. क्वींसलैंड के टाउन्सविले के पश्चिम में एक कार दुर्घटना में पूर्व ऑलराउंडर की मौत हो गई. वह अपने पीछे पत्नी लौरा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.


रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी बहन लुईस साइमंड्स ने कहा कि वह चाहती हैं कि वह अपने भाई के साथ बस एक और दिन समय बिता सकें. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई वापस आ जाओ और परिवार के साथ समय बिताओ.


लुईस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि, दुर्घटना बहुत भयानक थी. हम नहीं जानते कि आंद्रे साइमंड्स वहां क्या कर रहे थे. हादसे में साइमंड्स के दो कुत्ते बच गए. रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानीय लोग बबेथा नेलीमन और वायलन टाउनसन दुर्घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को गाड़ी में लहुलुहान पाया.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें...


CSK vs RR: आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ लौटा


IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे