Chahal on debut in Test cricket: यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. वो अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. जिसके बाद कई दिग्गजों का मानना है कि चहल टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. हालांकि इसके बाद भी चहल अभी अपने करियर से संतुष्ट नहीं हैं. हाल में ही उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है: 


करना चाहते हैं इस ड्रीम को पूरा 


टेस्ट टीम में जगह बनाने को लेकर बात करते हुए चहल ने कहा कि वो बेशक टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने पिछले 10 रणजी ट्रॉफी मैचों में 50 विकेट लिए हैं. निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता है. मुझे लगता है कि टेस्ट खिलाड़ी कहे जाने एक अलग ही सम्मान हैं. बहुत सारे खिलाड़ी वनडे और टी20 खेलते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपके कौशल और धैर्य की परीक्षा होती है. दिलचस्प बात यह है कि चहल ने दिसंबर 2018 के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है. 


आईपीएल में अभी तक रहा है शानदार प्रदर्शन 


चहल ने अभी तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वो इस आईपीएल में अभी तक 23 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ हैं. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया में देखने को बेक़रार हैं. इसके अलावा कई दिग्गजों का मानना हैं कि चहल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.   


ये भी पढ़ें...


CSK vs RR: आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ लौटा


IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे