Punjab Kings vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ये मैच दोनों ही टीम को प्लेआफ में जगह बनाने के लिए बेहद अहम हैं. दोनों के पास इस वक्त 12 मुकाबले से 12 अंक हैं. इस मैच के बाद दोनों ही टीम एक और मैच खेलने का मौका होगा. टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने के फैसले को लेकर बात करते हुए  मयंक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विकेट ज्यादा बदलने वाला है और पिछली बार जब हम खेले थे तो ओस थी.वहीं, टीम को लेकर उन्होंने कहा कि टीम में कोई भी बदलाव नहीं हैं. 


इस सीजन पिछली बार जब यह टीमें भिड़ी थीं तो दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता था. ऐसे में 16 मई को होने वाले मुकाबले में पंजाब पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं दिल्ली मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी. दिल्ली की टीम में आज चेतन सकारिया और केएस भारत नहीं हैं. उनकी जगह सरफराज खान और खलील अहमद की वापसी हुई है.


पिच रिपोर्ट
मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब काफी स्लो हो गई है. शाम का मैच है, फिर भी ओस को भूमिका नहीं रहेगी. यहां पहले पारी में पिच बल्लेबाजों की मददगार साबित होगी, लेकिन दूसरी पारी में पिच के धीमे होने के आसार हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.


पंजाब की प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अशदीप सिंह


वहीं, पंत ने टॉस हारने के बाद कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करते. वहीं टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हुए हैं. सरफराज खान और खलील अहमद की टीम में वापसी हुई है. 


दिल्ली की प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.


ये भी पढ़ें...


CSK vs RR: आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ लौटा


IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे