West Indies Cricket Team In Nepal: वेस्टइंडीज की ए टीम नेपाल दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंचे कैरेबियन क्रिकेटरों का अजीबोगरीब अंदाज में स्वागत किया गया. आलम ये था कि नेपाल ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का सामान ले जाने के लिए एक ट्रक की व्यवस्था की थी. इस ट्रक में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को अपना सामान लोड करना पड़ा.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इतना ही नहीं, बल्कि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को दी गई बस एक साधारण टूरिस्ट बस थी, इस बस में एसी तक की सुविधा नहीं थी. इस बदतर इंतजाम के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बेहद हैरान नजर आए. हालांकि, कुछ कैरेबियन खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कुराहट जरूर थी, लेकिन ज्यादातर क्रिकेटर इस इंताजम के बाद हैरान दिखे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






27 अप्रैल से होगा सीरीज का आगाज...


बताते चलें कि वेस्टइंडीज की ए और नेपाल टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से हो रहा है. आईपीएल के मद्देनजर ज्यादातर बड़े कैरेबियन दिग्गज नेपाल दौरे का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद कई बड़े नाम जरूर हैं. बहरहाल, जिस अंदाज में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों का नेपाल में स्वागत किया गया, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


KKR vs PBKS: ऐसी हो सकती है कोलकाता और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा