Most Runs Against Single Bowler In T20: गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 43 गेंदों पर 88 रन बना डाले. खासकर, मोहित शर्मा की गेंदों पर ऋषभ पंत ने खूब छक्के-चौके जड़े. ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की 18 गेंदों पर 62 रन बनाए. दरअसल, यह टी20 इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने विपक्षी टीम के किसी गेंदबाज ने खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए हो. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहित शर्मा के 4 ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने 73 रन लूटे.


ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के उस्मान खान को पीछे छोड़ा


इससे पहले टी20 फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड उस्मान खान के नाम दर्ज था. पाकिस्तान सुपर लीग में उस्मान खान ने कैस अहमद के खिलाफ 54 रन बनाए थे, लेकिन अब ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर कैमरन डेलपोर्ट हैं. इस बल्लेबाज ने टॉम कर्रन के खिलाफ 53 रन बनाए थे. जबकि आईपीएल 2013 में विराट कोहली ने उमेश यादव की गेंदों पर 52 रन जड़े थे. वहीं, हाशिम अमला ने लसिथ मलिंगा के खिलाफ 51 रन बनाए थे. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में ऋषभ पंत टॉप पर काबिज हो गए हैं.


मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड...


इसके अलावा मोहित शर्मा के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने मोहित शर्मा के 4 ओवर में 73 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बनाए. इस तरह ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


Guy Whittall: जिम्बाव्बे के पूर्व क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया हमला, पालतू कुत्ते की मदद से बची जान, देखें वायरल फोटो


T20 World Cup 2024: उमरान-मयंक का कटेगा पत्ता? जानें क्यों अर्शदीप को टीम इंडिया दे सकती है मौका