IPL 2024: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलते देखा गया था. मगर उससे अगले मैच यानी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद पंजाब की टीम की कप्तानी सैम कर्रन कर रहे थे. अब पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बताया है कि शिखर धवन चोट से जल्दी रिकवर कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ दिन और आराम कर सकते हैं. सुनील जोशी ने बताया कि धवन, KKR के खिलाफ मैच को मिस कर सकते हैं मगर 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं.


शिखर धवन की वापसी पर पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा, "शिखर धवन फॉर्म में चल रहे थे और हम उनकी बैटिंग को बहुत मिस कर रहे हैं. हमने उन्हें कल बल्लेबाजी करते देखा, वो नेट्स में काफी अभ्यास कर रहे हैं. वो रिकवर की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उम्मीद है कि वो अगले मैच तक ठीक हो जाएंगे." बताया गया था कि धवन चोटिल हैं और सैम कर्रन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान इस बात की पुष्टि की थी. उसके बाद 3 मैचों से पंजाब की कप्तानी सैम कर्रन के हाथों में है.


धवन की गैरमौजूदगी में लगातार 3 मैच हारी पंजाब


शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं और टीम को तीनों में हार झेलनी पड़ी है. PBKS को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 रन और गुजरात टाइटंस के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. आईपीएल 2024 में पंजाब अभी 8 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज कर पाई है और टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. वहीं पंजाब का अगला मैच 27 अप्रैल को KKR से होने वाला है.


यह भी पढ़ें:


SRH VS RCB: कोहली ने छुआ 400 रन का आंकड़ा, 10 सीजन में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने