WBBL 2021: ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) में भारतीय क्रिकेटर्स का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है. सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की तरफ से खेलते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार को धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. मंधाना ने 45 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हरा दिया. महिला बिग बैश लीग में अब तक कई भारतीय क्रिकेटर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रही हैं.


टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं, लेकिन उन्होंने 39 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. उन्होंने कोरिन्ने हॉल (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने नाबाद 4 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इसकी बदौलत टीम ने 28 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.


दीप्ति ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए, उन्हें हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व कर रही भारत की बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकीं, तो वहीं आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 14 गेंद में आठ रन बनाकर दीप्ति की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गयीं. सिक्सर्स की कप्तान एलिसे पैरी ने 40 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेल टीम का स्कोर को छह विकेट पर 94 रन तक पहुंचाया. 


एक अन्य मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने 3.2 ओवर में बिना किसी सफलता के 19 रन दिए. उनकी टीम ब्रिसबेन हीट्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पूनम भी टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन कर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. यह कहा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी ने इस टूर्नामेंट का रोमांच काफी बढ़ा दिया है.


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup Final: Devon Conway की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानें कैसी हो सकती है न्यूजीलैंड की Playing XI


AUS vs NZ, T20 World Cup Final: किसी भी वक्त मैच की दशा और दिशा पलट सकते हैं ये 6 खिलाड़ी