T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (AUS) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लग गया. शानदार फॉर्म में चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) हाथ में चोट की वजह से फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. कॉन्वे ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 46 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था. फाइनल मुकाबले में उनका ना होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


कॉन्वे की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 


चोटिल कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में टिम सीफर्ट को शामिल किया जा सकता है. अगर सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो वे ही विकेटकीपिंग करेंगे. एक बल्लेबाज के तौर पर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. टूर्नामेंट से पहले लॉकी फर्ग्यूसन पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब फाइनल से पहले फॉर्म में चल रहे डेवॉन कॉन्वे भी चोटिल होने के बाद फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन ने मान लिया है कि कॉन्वे के नही खेलने से न्यूज़ीलैंड को झटका लगा है. 


मैच से पहले क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान? 


फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे और एक दो बेहतरीन परफॉरमेंस से मैचों के रुख बदल गए. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप इतना रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी दिन अपने दमखम पर दूसरी टीमों को मात दे सकते हैं."


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन


मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट.


यह भी पढ़ेंः AUS vs NZ: आज न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल


T20 World Cup Final 2021: डेविड वॉर्नर आज रच सकते हैं इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड से महज 30 रन दूर