NZ vs AUS T20 WC Final: टी20 वर्ल्ड कप-2021 का फाइनल आज (रविवार) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इन दोनों में से जो भी टीम ये मुकाबला जीतती है वह पहली बार टी20 की वर्ल्ड चैम्पियन बनेगी. केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम क्रिकेट के मैदान पर राज कर रही है. वह टेस्ट और वनडे में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम है. लेकिन क्या अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है तो टी20 फॉर्मेट में भी दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएगी. 


कीवी टीम टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर है. उससे ऊपर पाकिस्तान(3), भारत(2) और इंग्लैंड(1) है. पहले स्थान पर पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज को 3-0 से जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. 


न्यूजीलैंड के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना का मौका 


न्यूजीलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहले ही उससे 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला ले चुकी है. अब वह 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. 


न्यूजीलैंड चौथी टीम है जो लगातार तीन या उससे ज्यादा बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वेस्टइंडीज 1975, 1979 और 1983 का वर्ल्ड कप फाइनल खेली थी. ऑस्ट्रेलिया लगातार चार वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी है. वह 1996, 1999, 2003 और 2007 का खिताबी मुकाबला खेली थी. वहीं, श्रीलंका 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2012, 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. वहीं, ये दूसरी बार होगा जब न्यूजीलैंड दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. 


ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: आज न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल


Shahid Afridi on Virat's Captaincy: शाहिद अफरीदी बोले- अपनी बल्लेबाजी के लिए सभी फार्मेट से कप्तानी छोड़े कोहली