On This Day: आज से ठीक 12 साल पहले... यानी, 8 दिसंबर 2011 को वीरेन्द्र सहवाग ने तूफानी पारी खेली थी. वीरेन्द्र सहवाग ने महज 141 गेंदों पर 219 रन बना डाले थे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रनों का स्कोर बनाया. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक बनाया. वहीं, उस वक्त वीरेन्द्र सहवाग वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. सबसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था.


टीम इंडिया ने बनाया 418 रनों का विशाल स्कोर


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो वीरेन्द्र सहवाग के दोहरा शतक के अलावा गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. गौतम गंभीर ने 67 गेंदों पर 67 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए थे. जबकि सुरेश रैना ने 44 गेंदों पर 55 रन बनाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमशः 27 और 23 रन बनाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिए मैच अच्छा नहीं रहा. वेस्टइंडीज के गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे. वेस्टइंडीज के लिए केमर रोच के अलावा आंद्रे रसेल और कॉयरन पोलार्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था.


भारत ने वेस्टइंडीज को 153 रनों से हराया


भारत के 418 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 49.2 ओवर में 265 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 153 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए. लेकिन इसके अलावा कोई भी कैरेबियन बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और राहुल शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा सुरेश रैना ने 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि रवि अश्विन को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का ‘मैदानी जंग’ से रिश्ता है पुराना, श्रीसंत-कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों से हो चुकी भिड़ंत


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर