IND vs AUS: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल गंवाए करीब 19 दिन गुज़र चुके हैं. अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया ने जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था, उसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ‘औसत’ की रेटिंग दी है. इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी पिच को ही भारत की हार का कारण बताया था. 

Continues below advertisement

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों की पिच को औसत की रेटिंग दी है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भी शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी. 

राहुल द्रविड़ ने भी पिच को दिया था दोष 

Continues below advertisement

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग में पिच को फाइनल मुकाबला गंवाने का दोषी बनाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच ने कहा था कि हमें उम्मीद के मुताबिक टर्न ना मिलने के कारण हम हार गए. अगर स्पिनर्स को टर्न मिलता, तो हम जीत जाते. हमने पहले 10 मुकाबले इसी रणनीति से जीते, लेकिन फाइनल में ये काम नहीं आई. 

खराब पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने कैसे दिखाया शानदार खेल?

सबसे पहली बात को आईसीसी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को औसत की रेटिंग देकर इस बात पर मोहर लगा दी है कि पिच ‘अच्छी’ तो नहीं थी. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा तो ऑस्ट्रेलिया ने कैसे इस पिच पर कमाल किया? ये सवाल पैदा होना लाज़मी भी है. तो आपको बता दें कि खराब पिच पर टॉस हार जाना टीम इंडिया के लिए नुकसानदेय साबित हुआ.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को 240 रनों पर समेट दिया. दिन के वक़्त पिच ने कुछ हद्द तक गेंदबाज़ों का साथ दिया. लेकिन जब तक भारतीय टीम की बॉलिंग आई, तब तक लाइट्स जल चुकी थीं और मैदान पर ओस भी आ चुकी थी. ऐसे में मेन इन ब्लू के गेंदबाजों के पास करने के लिए ज़्यादा कुछ रह नहीं गया था.  

 

ये भी पढे़ं...

Rohit Sharma: टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल किया बड़ा कारनामा