ऑस्ट्रेलिया: एडिलेड में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी से सब का दिल तो जीता ही साथ ही उन्होंने अपनी फिल्डिंग में भी कमाल कर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज कैमरून ग्रीन का मजेदार और कठिन कैच पकड़कर उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ा दिया.


डाइव कर के गेंद को लपका विराट ने


मैच में एक ओर बुरमाह और शॉ कैच छोड़ते दिखे तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने जबरदस्त कैच पकड़ सबको हैरान कर दिया. मैच में 41वें ओवर का मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जोरदार हवा में शॉट लगाया लेकिन मैदान में उसी जगह मौजूद विराट ने डाइव करते हुए कैच ले लिया. विराट के इस कैच के बाद ग्रीन 24 बॉलों में 11 रन बनाकर आउट हो गये.






टीम इंडिया की 62 रनों की बढ़त


भारत ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे. उसने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर आउट कर दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ कदम रखा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर नौ रन बनाकर बढ़त को मजबूत कर लिया. भारत ने पृथ्वी शॉ (4) का विकेट खोया, जिन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया. मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर विकेट पर खड़े हैं। उनके साथ नाबाद लौटने वाले नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह ने 11 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोला है.


यह भी पढ़ें.


IND VS AUS: अश्विन के धमाकेदार स्पेल के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पहली पारी 191 रनों पर सिमटी


IND VS AUS: अश्विन की कमाल की गेंदबाजी, भारत के खिलाफ पिछले 8 मैच में 7 शतक ठोक चुके स्मिथ को भी करना पड़ा 'सरेंडर'