पहले टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया 123 रन बनाकर अपने सात महत्वपूर्ण विकेट खो चुका है. अब भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की पहली इनिग्स के स्कोर से 119 रन पीछे है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अबतक  सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं जबकि उमेश यादव को दो विकेट मिले हैं.


दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी नहीं समझ पाए गेंद


एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट आर अश्विन ने चटकाया. ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जबर्दस्त गेंद ने स्मिथ को चारों खाने चित कर दिया. स्टीव स्मिथ पहली पारी में 29 गेंदों में महज 1 रन बना सके.


आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को कैसे फंसाया


आर अश्विन की गेंद हवा में हल्की सी बाहर की ओर गई और स्मिथ ऑफ स्पिन के लिए खेले. लेकिन गेंद हवा में ड्रिफ्ट होने के बाद सीधी रह गई, नतीजा गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप पर रहाणे ने अच्छा कैच लपका. बता दें स्मिथ का आउट होना एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि वो भारत के खिलाफ पिछले 8 टेस्ट मैचों में 7 शतक ठोक चुके थे.





आर अश्विन ने अब तक लिए तीन विकेट


आर अश्विन की गेंदबाजी के सामने अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं. आर अश्विन ने अब तक तीन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उनका पहला शिकार स्टिव स्मिथ हुए, इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को भी पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए हैं.