ई दिल्ली: गुरुवार आधी रात राजधानी में भुकंप के झटके महसूस किये गये जिस पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया. सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, "सब हिल गया भाई." जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर फॉलोअर्स के कमेंट आना शुरू हो गये. कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि वो ठीक तो है ना? तो वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट पर काफी मजाक भी किया.





एक यूजर ने सहवाग के ट्वीट पर कमेंट किया, कि "हां, सच में एक पल के लिए लगा कि साल 2020 खत्म होते-होते हमें भी अपने साथ लेके जायेगा." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "दरवाजे, खिड़की सब हिल गये."




कुछ यूजर ने इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़ दिया. एक यूजर ने लिखा, "सरकार हिली क्या?" तो एक और यूजर ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी संसद में तो नहीं हैं ना इस वक्त?"




आपको बता दें, गुरुवार को आये भुकंप के रिक्टर पैमाने के मुताबिक उसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. भुकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर के पास जमीन से लगभग पांच किमी की गहराई में नापा गया. भुकंप के झटके इतने तेज महसूस किये गये कि लोग घरों से बाहर निकल आये. वहीं, कही से किसी भी तरह की अनहोनी की खबर सामने नहीं आयी.

यह भी पढ़ें.

आमिर के संन्यास के बाद पीसीबी पर जमकर बरसे अख्तर, बेहद ही गंभीर आरोप लगाए

FIFA Best Player 2020: मेस्सी और रोनाल्डो को लेवांडोवस्की ने पछाड़ा, बने फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर