Kohli and Pujara Test Stats: विराट कोहली टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो जोरदार वापसी कर चुके हैं लेकिन टेस्ट में वह अभी भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर भारतीय पिचों पर तो उनका और बुरा हाल है. ठीक इसी तरह चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय पिचों पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. हालत यह है कि यह दोनों बल्लेबाज पिछले दो साल से भारतीय मैदानों पर कोई शतक नहीं जमा सके हैं. इनका बल्लेबाजी औसत भी 25 से ऊपर नहीं गया है.


विराट कोहली ने साल 2021 की शुरुआत से अब तक यानी बीते 26 महीनों में भारतीय मैदानों पर 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 10 मैचों की 16 पारियों में वह कुल 400 रन बना सके हैं. इस दौरान वह केवल दो अर्धशतक लगा पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन रहा है. यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन 16 पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 25 रन का रहा है.


चेतेश्वर पुजारा का हाल तो विराट कोहली से बदतर रहा है. पुजारा ने साल 2021 से अब तक घरेलू मैदानों पर 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में महज 326 रन बनाए हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 23.28 रहा है. पुजारा भी इस दौरान महज दो अर्धशतक जड़ सके हैं.


कोहली और पुजारा से बेहतर है इन स्पिनर्स का औसत
घरेलू मैदानों पर साल 2021 से लेकर अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का बल्लेबाजी औसत कोहली और पुजारा से बेहतर रहा है. आर अश्विन ने इस दौरान जहां 26.56 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी औसत 44.75 और अक्षर पटेल का बल्लेबाजी औसत 38.20 का रहा है. यह तीनों स्पिन ऑलराउंडर भी इस दरमियान 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


Test Records: इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं