IPL 2023 में विराट कोहली की RCB को बड़ा झटका लग सकता है. दिसंबर 2022 में हुए ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी द्वारा 3.2 करोड़ में खरीदे गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स चोटिल हो गए हैं. उन्हें बांग्लादेश सीरीज बीच में छोड़कर घर के लिए रवाना होना पड़ रहा है.


इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज में दूसरे मैच के दौरान विल जैक्स को फील्डिंग के दौरान बाईं जांघ में चोट लगी थी. उनकी चोट को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश दौरे पर मौजूद इंग्लैंड की स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया है. जल्द ही वह इंग्लैंड पहुंचकर अपनी रिकवरी पर काम करना शुरू करेंगे.


लगातार क्रिकेट खेल रहे थे विल जैक्स
विल जैक्स को सितंबर 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. 6 महीने के अंदर-अंदर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया. पिछले कुछ समय से वह लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. नवंबर में पाकिस्तान दौरा, फिर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग और फिर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी वह इंग्लैंड की स्क्वाड का सदस्य थे. न्यूजीलैंड में दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले उन्हें स्क्वाड से रिलीज़ किया गया ताकि वह बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड की टीम को जॉइन कर सकें. यहां दूसरे ही मुकाले में वह चोट खा बैठे.


IPL ऑक्शन में महंगे बिके थे जैक्स
विल जैक्स एक स्पिन ऑलराउंडर हैं. IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में उन पर जमकर बोली लगी थी. आखिरी में उन्हें RCB ने अपने पाले में शामिल किया था. उन्हें 3.2 करोड़ में खरीदा गया था. RCB की नजर अब अपने इस खिलाड़ी की जल्द रिकवरी पर होगी क्योंकि IPL शुरू होने में अब एक महीना भी बाकी नहीं रह गया है. अगले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि वह IPL के पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं.


यह भी पढ़ें...


Amelia Kerr MI: WPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर छा गईं एमिलिया केर, पारी से ज्यादा खूबसूरती के हो रहे चर्चे; देखें तस्वीरें