Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन को शुरू होने में अब महीने भर से कम का समय बचा है. आगामी सीजन का आगाज 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुकाबले के साथ होगा. इसको लेकर अभी से CSK की टीम ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. इस दौरान चेन्नई में लगे टीम के प्रैक्टिस कैंप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नेट्स पर बल्लेबाजी के समय वही पुराना अंदाज देखने को मिला.


इस बार आईपीएल अपने उसी पुराने अंदाज में खेला जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम को घरेलू मैदान पर 7 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. चेन्नई के फैंस भी इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी बीच चेपॉक स्टेडियम में चल रहे टीम के प्रैक्टिस कैंप के दौरान नेट्स पर धोनी ने जमकर स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ लंबे-लंबे शॉट खेलने का प्रयास किया.






महेंद्र सिंह धोनी के प्रैक्टिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी यह एक अच्छी खबर मानी जा सकती है क्योंकि धोनी का फॉर्म में होना टीम के लिए मैच में जीत हासिल करने के प्रतिशत को काफी अधिक बढ़ा देता है.


पिछले सीजन में धोनी ने 33 के औसत से बनाए थे रन


धोनी के लिए पिछला आईपीएल सीजन बल्ले से उनकी उम्मीद के मुताबिक कुछ खास नहीं बीता था. धोनी ने 13 पारियों में खेलते बल्लेबाजी करते हुए 33.14 के औसत से कुल 232 रन ही बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी. वहीं धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन भी होने की उम्मीद लगाई जा रही है ऐसे में वह भी अपने उसी पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहेंगे.


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए भी पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं बीता था जिसमें टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया था. चेन्नई की टीम को साल 2022 के आईपीएल सीजन में 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत हासिल हो सकी थी.


 


यह भी पढ़े...


WPL 2023: महिला IPL में RCB के पहले मैच से पहले स्मृति और विराट ने एक-दूसरे के बारे में क्या कहा, जानें पूरी बात