क्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे और टी20) में विराट की जगह टीम इंडिया के कप्तान होंगे? इस बात को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है. उनकी जगह रोहित शर्मा इन दोनों फ़ॉर्मैट में टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं. हालांकि विराट टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया की अगुवाई करते रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की पोजिशन हासिल करना चाहते हैं.

Continues below advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि, कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी को शेयर करने के बारे में सोच लिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनकी जगह रोहित को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि विराट ने टेस्ट मैचों में टीम का कप्तान बने रहने की बात कही है. बता दें कि विराट टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं.

विराट खुद कर सकते हैं कप्तानी छोड़ने का एलान 

Continues below advertisement

लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी को लेकर रोहित और टीम मैनेजमेंट के साथ विराट का पिछले कुछ महीनों से विचार विमर्श चल रहा है. बीसीसीआई के मुताबिक, "विराट खुद से इस बात का एलान करेंगे. विराट का मानना है कि अब समय आ गया है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. वो दोबारा से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की पोजिशन हासिल करना चाहते हैं."

तीनों फ़ॉर्मैट में कप्तानी से पड़ रहा है विराट की बल्लेबाजी पर असर 

तीनों फ़ॉर्मैट में कप्तानी से पिछले कुछ समय में विराट की बल्लेबाजी पर इसका असर पड़ता दिख रहा है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, "हमें पता है कि लोग इस मामले को बेवजह तूल दे सकते हैं इसलिए हम पहले से ही तैयार हैं. अंत में हम इतना ही कह सकते हैं कि ये कोई विवाद की बात नहीं है. विराट और रोहित इस बात को लेकर आपस में भी सहमत हैं."

जानकारों की माने तो, "ये विराट की बल्लेबाजी के लिए अच्छा निर्णय साबित हो सकता है. विराट को ये समझ में आ गया है कि तीनों फ़ॉर्मैट में कप्तानी से उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है. अगर रोहित लिमिटेड ओवर में टीम के कप्तान बनाए जाते हैं तो विराट अपनी बल्लेबाजी पर बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे. विराट अभी केवल 32 साल के हैं और जिस तरह की उनकी फिटनेस है वो अभी पांच से चाह साल तक और टॉप क्लास क्रिकेट खेल सकते हैं."

रोहित को कप्तान बनाने का सबसे सही समय 

वहीं रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मैट में बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं. MI को पांच आईपीएल ख़िताब जीता चुके रोहित को टी20 फ़ॉर्मैट का एक बेहतरीन कप्तान माना जाता है. साथ ही वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ ओपनर भी हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, "अगर रोहित को लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाना है तो ये सबसे सही समय है. ये भारत के लिए भी दोनों तरफ से जीत की ही बात होगी क्योंकि रोहित और विराट की ऑन फील्ड केमिस्ट्री भी लाजवाब है."

बता दें कि, विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में दो मल्टीनेशन टूर्नामेंट के ख़िताब जीते हैं. इसमें से एक जीत 2018 में श्रीलंका में खेले गए तीन देशों के निधास (nidahas) टी20 टूर्नामेंट में आई थी. जबकि रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2018 में ही यूएई में खेले गए एशिया कप के ख़िताब पर कब्जा जमाया था. वनडे फ़ॉर्मैट में खेले गए इस टूर्नामेंट में चाह देशों की क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था.  

यह भी पढ़ें 

US Open 2021: फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ बेबस नजर आए जोकोविच, गुस्से में तोड़ दिया अपना रैकेट, देखें वीडियो

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने UAE में ली हीरो वाली एंट्री, टीम ने पोस्ट किया ये खास वीडियो