टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्य बुधवार को इंग्लैंड से भारत के लिए रवाना हो सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले रवि शास्त्री और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्य भरत अरुण और आर श्रीधर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि बुधवार को वापसी से पहले इन सभी की आरटी-पीसीआर की दो रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है.   


एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, "रवि, श्रीधर और अरूण पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कोविड के कोई लक्षण नहीं है. सोमवार को उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. उनके इंग्लैंड से भारत वापसी के लिए 15 सितंबर की तारीख तय है. अगर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ये तीनों इसी दिन भारत वापसी कर सकते हैं. हालांकि इसमें अंतिम निर्णय मेडिकल टीम ही लेगी."


आज खत्म हो रहा है क्वॉरंटीन


बता दें कि, शास्त्री, अरूण और श्रीधर ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. ये सभी 4 सितंबर को क्वॉरंटीन हो गए थें. 10 दिन का ये क्वॉरंटीन समय आज खत्म हो रहा है. आईपीएल के बाद इन सभी को दुबई में एक बेहद कड़े बायो बबल में एंटर करना है. जहां टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इकट्ठा होगी.  



सपोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्य आज वापसी करेंगे 

 

टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्य आज दोपहर इंग्लैंड से वापस भारत के लिए रवाना होंगे. ये सभी कमर्शियल फ़्लाइट से दुबई होते हुए भारत पहुंचेंगे. हालांकि जूनियर फिजियो योगेश परमार जिनकी 8 सितंबर को कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव  आई थी, उन्हें अभी कुछ और दिन आइसोलेशन में रहना है जिसके चलते वो फिलहाल भारत नहीं लौट सकेंगे. 


अधर में लटका हुआ है पांचवे टेस्ट और सीरीज का फैसला  


बता दें कि टीम इंडिया के कैम्प में कोविड मामलों के सामने आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट कैंसिल हो गया था. इसके बाद से ही इस टेस्ट और सीरीज के नतीजे को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. आईसीसी की Dispute Resolution Committee इस मैच और सीरीज के नतीजे को लेकर मंथन कर रही है और जल्द ही अपना फैसला सुना सकती है. 


यह भी पढ़ें 


Medvedev Wins US Open: जोकोविच का 'कैलेंडर ग्रैंड स्लैम' पूरा करने का सपना टूटा, मेदवेदेव ने यूएस ओपन का खिताब जीता