Carlos Alcaraz vs Casper Ruud: यूएस ओपन के पुरुष सिंगल्स का फाइनल (US Open Men's Singles Final) मुकाबला आज (11 सितंबर) रात को खेला जाएगा. साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम में स्पेन के कार्लोस अलकराज़ (Carlos Alcaraz) और नार्वे के कास्पर रूड (Casper Ruud) के बीच टक्कर होगी. दोनों ही खिलाड़ी अब तक कोई ग्रैंड स्लैम टाइटल (Gran Slam Title) नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में इस मैच के विजेता के लिए यह पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल होगा. इसके साथ ही यह मुकाबला जीतने वाला खिलाड़ी ATP रैंकिंग्स में भी पहले पायदान पर पहुंच जाएगा. अब तक यह दोनों खिलाड़ी कभी भी नंबर-1 रैंकिंग्स हासिल नहीं कर सके हैं.


कार्लोस अलकराज़ फिलहाल वर्ल्ड नंबर-4 खिलाड़ी हैं. वह इस टाइटल को जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल है. वह पिछले 17 साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. यूएस ओपन में तो वह पिछले 32 साल में फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं. इसके उलट रूड इससे पहले एक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच चुके हैं. वह इस साल जून में फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें राफेल नडाल के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी थी. रूड फिलहाल वर्ल्ड नंबर-7 प्लेयर हैं.


कब और कहां देखें मुकाबला?
कोर्लोस अलकराज़ और कास्पर रूड के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के ऑर्थर एश स्टेडियम के सेंटर कोर्ट पर 11 सितंबर की शाम 4 बजे शुरू होगा. यानी भारतीय समयानुसार यह मैच आज रात 1.30 बजे खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


Watch: रिजवान के कहने पर अंपायर ने दिया रिव्यू का सिग्नल, बाबर आजम बोले- 'कप्तान तो मैं हूं', वायरल हो रहा वीडियो


Gautam Gambhir on Virat Kohli: 'विराट की जगह और कोई होता तो उसे इतने मौके नहीं मिलते'- गंभीर का चौंकाने वाला बयान