AUS Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के लिमिटिड ओवर्स कैप्टन एरोन फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे हैं. हालांकि आखिरी वनडे में भी फिंच का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. एरोन फिंच (Aaron Finch) खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर थे और शनिवार को उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था.


हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि फिंच अपने आखिरी वनडे में यादगार पारी खेल सकते हैं. फिंच ने आखिरी वनडे में भी टीम की ओपनिंग का जिम्मा संभाला. फिंच के बल्ले ने हालांकि उनका साथ नहीं दिया. फिंच छठे ओवर में साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. आउट होने से पहले फिंच ने 13 गेंद में 5 रन बनाए और उनकी इस पारी में कोई बाउंड्री शामिल नहीं रही.


अपने वनडे करियर की पिछली 8 पारियों में फिंच सिर्फ एक बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. इस दौरान फिंच तीन बार तो जीरो पर ही आउट हो गए और एक बार उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. तीन पारियों में फिंच का स्कोर 5 से आगे नहीं बढ़ पाया. इतने खराब फॉर्म की वजह से ही फिंच ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया.


बुरा नहीं रहा है फिंच का वनडे करियर


हालांकि फिंच का वनडे करियर बुरा नहीं रहा. फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 146 वनडे खेलते हुए 5406 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में फिंच का औसत 38.89 का रहा और उन्होंने वनडे क्रिकेट में 17 शतक के अलावा 30 अर्धशतक भी लगाए. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद फिंच को ऑस्ट्रेलिया की लिमिटिड ओवर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.


एरोन फिंच अभी टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. फिंच टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह सकते हैं. वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान होने से पहले ही फिंच ने टी20 से भी संन्यास लेने के संकेत दे दिए थे.


पाकिस्तान के सामने सचिन तेंदुलकर को देखकर डर जाते थे मोहम्मद रिजवान, खुद किया खुलासा