Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर विराट की जगह कोई और बल्लेबाज होता तो उसे इतने मौके नहीं मिलते. उन्होंने कहा है कि आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण टीम से ड्रॉप हो चुके हैं.


स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, 'तीन साल एक बहुत लंबा वक्त होता है. यह तीन महीने की बात नहीं है. मैं उनकी (विराट कोहली) आलोचना नहीं कर रहा लेकिन उन्हें यह मौके मिले क्योंकि उन्होंने अपने पिछले समय में बहुत रन बनाए थे. मुझे नहीं लगता कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी युवा बल्लेबाज तीन साल तक बिना कोई शतक लगाए टीम में बने रह सकता है.'


एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट की शतकीय पारी पर गंभीर कहते हैं, 'यह होना ही था और यह बेहद सही समय पर हुआ. टी20 वर्ल्ड कप आ रहा है और उन्होंने शतक जड़ दी है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता ड्रेसिंग रूम में मौजूद कोई अन्य खिलाड़ी इतने वक्त तक बिना शतक के टीम में बने रह सकता था. अश्विन, रहाणे, केएल और रोहित शर्मा को भी टीम से ड्रॉप होना पड़ा है. मैं ऐसे किसी भी एक बल्लेबाज को नहीं जानता जो तीन साल तक शतक लगाने के बिना भी ड्रॉप नहीं हुआ हो. विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं.'


1020 दिन बाद विराट ने लगाया शतक
विराट कोहली लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म थे. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला रन नहीं उगल पा रहा था. लेकिन इस एशिया कप में उन्होंने एक के बाद एक अच्छी पारियां खेली. अफगानिस्तान के खिलाफ तो उन्होंने दमदार शतक भी जड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे 1020 दिन बाद उनका यह शतक लगा.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले


Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड