Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान के पास यहां 10 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा. वहीं, श्रीलंका टीम अगर यह महामुकाबला जीत लेती है तो उसके लिए यह अपने देश में क्रिकेट को फिर से जिंदा करने का काम करेगा.


पाकिस्तान अब तक महज दो बार एशिया कप जीता है. वह आखिरी बार 2012 में चैंपियन बने थे. तब मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद 2014 में भी पाक टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन यहां उसे श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान के पास इस बार इस हार का बदला लेने और एशिया कप में 10 साल का सुखा खत्म करने का अच्छा मौका है.


श्रीलंका के लिए यह महामुकाबला बेहद मायने रखेगा. दरअसल, पिछले कुछ सालों में श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई है. एक वक्त टॉप टीमों में शुमार किए जाने वाली इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुआ करते थे लेकिन फिलहाल हालत यह है कि श्रीलंका के युवा खिलाड़ी भी देश छोड़कर विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में यह टीम लगातार कमजोर हुई. एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतकर श्रीलंका की यह टीम अपने घरेलू क्रिकेट में नई जान पैदा कर सकती है.


हेड टू हेड आंकड़े
टी20 फॉर्मेट में अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पाक टीम भारी रही है. दोनों देशों के बीच खेले गए 22 टी20 मैचों में 13 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि 9 मैच श्रीलंका के हिस्से आए हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी थी. इसी एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन ओवर बाकी रहते 5 विकेट से हराया था.


लय में है लंकाई खिलाड़ी
टूर्नामेंट की शुरुआत में लंकाई टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी. ग्रुप स्टेज में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन सुपर-4 स्टेज में एक के बाद एक जीत के साथ लंकाई टीम के सभी खिलाड़ी लय में लौटते दिखे. फिलहाल टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है. उधर, पाकिस्तान टीम में गेंदबाजी तो बेहतर हो रही है लेकिन बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी प्रभाव नहीं छोड़ पाया है.
 
पिच और मौमस का मिजाज
दुबई की पिच पर हर बार की तरह पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी. यहां पिछले 22 मैचों में 19 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. हालांकि अभी यहां रात में दूसरी पारी में औंस का फैक्टर इतना कारगर साबित नहीं हो रहा है लेकिन इसके बावजूद टारगेज चेज़ करने वाली टीम को सफलता मिल रही है. मौसम की बात करें तो मैच के दौरान तापमान 33 डिग्री से ज्यादा बना रहेगा.


संभावित प्लेइंग इलेवन:


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह.


श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.


यह भी पढ़ें...


Watch: रिजवान के कहने पर अंपायर ने दिया रिव्यू का सिग्नल, बाबर आजम बोले- 'कप्तान तो मैं हूं', वायरल हो रहा वीडियो


Gautam Gambhir on Virat Kohli: 'विराट की जगह और कोई होता तो उसे इतने मौके नहीं मिलते'- गंभीर का चौंकाने वाला बयान