Out Without Appeal: क्रिकेट में आपने कई अनोखे कारनामे देखें होंगे. लेकिन हम जो आपको दिखाएंगे और बताएं वो वाकई नायाब है. पाकिस्तान में खेली जाने वाली सिंध प्रीमियर लीग में अजीबो-गरीब आउट देखने को मिला. दरअसल टूर्नामेंट के एक मैच में अंपायर ने बॉलर के अपील किए बगैर ही बैटर को आउट दे दिया. हां, बिल्कुल ऐसा ही हुआ.


क्रिकेट के नियम की बात करें तो फील्ड पर मौजूद अंपायर बैटर को जब तक आउट नहीं दे सकता, तब तक फील्डिंग टीम ने विकेट के लिए अपील न की हो, लेकिन यहां तो कुछ और ही माजरा देखने को मिला, जब अंपायर ने बगैर किसी अपील के ही आउट के लिए उंगली खड़ी कर दी. 


सिंध प्रीमियर लीग के इस दिलचस्प वाक़ये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलर बॉल फेंकता है और गेंद बैटर के पैड पर लगती है. गेंद लगने के बाद हल्का सा शोर होता है, लेकिन देखने में ऐसा लगता कि एलबीडब्ल्यू के लिए गेंद लेग साइड की तरफ जा रही है और ये आउट नहीं होगा.


गेंद को लेग साइड जाता देख गेंदबाज़ भी ऐसा ही रिएक्शन देता है कि बैटर आउट होने से चूक गया और वो सिर पर हाथ रख लेता है. इस गेंद पर बॉलर या फील्डिंग टीम की ओर से किसी भी तरह की कोई अपील नहीं की जाती है, लेकिन बॉलर के पीछे कुछ और ही नज़ारा देखने को मिलता है. 


बॉलर के पीछे खड़ा अंपायर बिनी अपील के ही आउट के लिए उंगली खड़ी कर देता है, जिसे देख सभी चौंक जाते हैं. विकेट के बाद आउट होने वाले खिलाड़ी का रिएक्शन काफी अजीब होता है. बैटर सोच में पड़ जाता है और मुस्कुराने लगता है. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: जैक क्रॉली की रफ्तार पर अश्विन ने लगाई लगाम, देखें कैसे किया आउट