Jack Leach injury IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन तक इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर थी. भारत ने 175 रनों की बढ़त बना ली है. इस बीच इसको एक करारा झटका लगा है. टीम के गेंदबाज जैक लीच चोटिल हो गए हैं. लीच के घुटने में चोट लगी है. उनकी चोट इंग्लैंड की टेंशन बढ़ा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि वे तीसरे दिन गेंदबाजी करेंगे या नहीं. 


लीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मुख्य स्पिन बॉलर हैं. उनका चोटिल होना टीम को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल लीच मैच के पहले दिन ही चोटिल हो गए थे. वे बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोटिल हुए थे और इसके बाद दूसरे दिन घुटने में गंभीर चोट लगा बैठे. लीच ने टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की है. उन्होंने 25 ओवरों में 54 रन देकर एक विकेट लिया है. इसके साथ ही 6 मेडन ओवर भी निकाले हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल ने भी लीच की चोट को लेकर पुष्टि की है. हालांकि वे शनिवार को बॉलिंग करेंगे या नहीं, इस पर अपडेट नहीं मिला है.


क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक जीतन पटेल ने कहा, ''लीच को गंभीर चोट लगी है. उन्हें जब दूसरे दिन आउटफील्ड में देखा तो फील्डिंग के दौरान मुश्किल का सामना करते हुए नजर आ रहे थे. लीच पहले दिन चोटिल हो गए थे. उनका घुटना फील्डिंग के दौरान फाइन लेग पर मैदान से टकरा गया था. इसके बाद से ही दिक्कत शुरू हो गई.''


बता दें कि लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर जैक लीच इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 35 टेस्ट मैचों में 125 विकेट झटके हैं. लीच का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: यशस्वी-राहुल के बाद इंग्लैंड पर हावी हुए जडेजा, हैदराबाद टेस्ट में कैसे बैकफुट पर चली गई टीम?