Rohit Sharma, Indian Team: रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत की कमान संभाल रहे हैं. हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में भारत की पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए थे. वह सिर्फ 27 गेंदों में  3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसी बीच रोहित शर्मा ने टीम को लकर बात करते हुए कहा कि वो ऐसा कल्चर बनाना चाहते हैं जहां खिलाड़ी खुद से ज़्यादा टीम को तवज्जो दें. 


'जियो सिनेमा' पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "मैं एक ऐसा कल्चर बनाना चाहता हूं जहां खिलाड़ी टीम के गोल को अपने निजी माइलस्टोन से आगे रखें. टीम के गोल को हर खिलाड़ी को प्राथमिकता देनी चाहिए." 


2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के अप्रोच की जमकर तारीफ की गई थी, जहां वो टीम को तेज़ शुरुआत देने का काम कर रहे थे. वर्ल्ड कप से पहले भी रोहित शर्मा ने 'पर्सनल माइलस्टोन' को लेकर बात की थी. भारतीय कप्तान ने कहा था कि उनके लिए शतक नहीं बल्कि ट्रॉफी अहम है. रोहित ने कहा था कि भले शतक न लगें लेकिन ट्रॉफी जीतना चाहिए.


बता दें कि रोहित शर्मा 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. भारतीय कप्तान ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत से 597 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकला था. इस बीच रोहित ने 66 चौके और 31 छक्के लगाए  थे.


अब तक ऐसा रहा करियर 


गौरतलब है कि रोहित शर्मा अब तक 55 टेस्ट खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 262 वनडे और 151 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल लिए हैं. टेस्ट की 93 पारियों में उन्होंने 45.33 की औसत से 3762 रन, वनडे की 254 पारियों में 49.12 की औसत से 10709 रन और टी20 इंटरनेशनल की 31.29 की औसत और 139.98  के स्ट्राइक रेट से 3974 रन बना लिए हैं.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड को लग सकता है झटका, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन!