Hong Kong International Sixes, India vs UAE: हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का निराशजनक प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान के बाद UAE ने भी टीम इंडिया को हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 

Continues below advertisement


UAE ने भारत को एक रन से करीबी शिकस्त दी. यूएई ने पहले खेलने के बाद 6 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. यानी करो या मरो के इस मैच में भारत को 36 गेंद में जीत के लिए 131 रन बनाने थे. भारत की शुरुआत ठीक रही. रॉबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 43 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंद में 44 रनों की पारी खेली. फिर भी टीम इंडिया जीत नहीं सकी. 


यूएई ने भारत को एक रन से हराया. यूएई के 130 रनों के जवाब में टीम इंडिया 129 रन ही बना सकी. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को हराया था. ऐसे में अब टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 


पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से दी थी शिकस्त


हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 119 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए इस मैच को जीत लिया है. बताते चलें कि हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट में एक टीम 6 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है. 


भारत के लिए रॉबिन उथप्पा और भरत छिपली ने पारी की शुरुआत की. उथप्पा ने 8 गेंद में 31, वहीं भरत ने 16 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेली. केदार जाधव महज 8 रन बना पाए और उनके बाद मनोज तिवारी ने 7 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर टीम को 119 के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट फहीम अशरफ ने प्राप्त किए. पाकिस्तान जब 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आया तो ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग हुई. पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए ही आसानी से मैच जीत लिया.