Thiruvananthapuram Weather Forecast: भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को विशाखापट्टन टी20 मैच में 2 विकेट से हराया था. इस सीरीज का दूसरी टी20 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, लेकिन क्या तिरुवनंतपुरम में बारिश विलेन बनेगी? रविवार के दिन तिरुवनंतपुरम में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?


क्या मैच के दिन तिरुवनंतपुरम में बारिश होगी?


मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना तकरीबन 25 फीसदी है. दरअसल, पिछले कई दिनों से तिरुवनंतपुरम में हल्की-हल्की बारिश हो रही है, लेकिन क्या रविवार को भी बारिश होगी? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम में अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा, इसके अलावा आसमान साफ रहेगा, यानि बारिश की संभावना नहीं है.


लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट कहां और कैसे देखें...


वहीं, भारतीय फैंस भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा फैंस जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इससे पहले टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के सामने 209 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनार मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 के बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: धोनी नहीं, बल्कि अपने आइडल से प्रेशर को हैंडल करना सीखे हैं रिंकू सिंह, पढ़ें लेटेस्ट इंटरव्यू में क्या कुछ बताया


Thiruvananthapuram Pitch Report: तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20, जानिए कैसा रहेगा यहां की पिच का मिजाज़