T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 से इंग्लैंड अपने 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. इस ग्रुप से दुसरी टीम कौन होगी..? इसका जवाब बहुत हद तक आज होने वाले 2 मुकाबलों से पता चल सकता है. आज के दोनों मैचों में एक-एक टीमें वे हैं, जिन्हें सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है. ऐसे में दोनों मुकाबला देखना दिलचस्प होगा. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज-श्रीलका आमने-सामने होंगे. बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं.


ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: ऑस्ट्रेलिया की हार हुई तो क्या होगा?
ऑस्ट्रेलिया अपने 3 में से 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. सेमीफाइनल की दौड़ में उसका सबसे मुख्य प्रतिद्वंधी दक्षिण अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीका ने अपने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. उसका नेट रन रेट भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है.


ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि वह अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीते. एक भी मुकाबला हारने का मतलब है कि उसे दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर इंग्लैंड से अफ्रीका हार जाता है तब नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा.


वहीं अगर इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज से भी हार जाती है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी


ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: ऑस्ट्रेलिया जीता तो क्या होगा? 
ऑस्ट्रेलिया अगर जीत दर्ज करता है तो उसे किसी टीम के भरोसे नहीं रहना होगा. वह अपना अगला मैच वेस्टइंडीज से जीत कर सेमीफाइनल की राह तय कर सकता है. हालांकि अगर दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देता है तो फिर से सेमीफाइनल की टीम नेट रन के आधार पर ही चुनी जाएगी.


वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: वेस्टइंडीज हारा तो क्या होगा?
अगर श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की हार होती है तो वह साफ तौर पर वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.


वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: वेस्टइंडीज जीता तो क्या होगा?
श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज अपनी उम्मीदों को जिंदा रख सकता है लेकिन उसे अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीतना होगा. यही नहीं उसे दोनों मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने होंगे ताकि उसका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर हो सके. साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दे.


 


अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेले वरुण चक्रवर्ती? BCCI ने दिया जवाब


राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से संभालेंगे जिम्मेदारी