T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत के साथ ही ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस रोचक हो गई है. पाकिस्तान पहले ही अपने सारे मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अब भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम बनने का जोड़-तोड़ चल रही है. फिलहाल तीनों टीमें दौड़ में बनी हुईं हैं. न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार सबसे ज्यादा है, वहीं एक उलटफेर भारत या अफगानिस्तान को भी सेमीफाइनल की टिकट दिला सकता है. आइये पढ़ते हैं ग्रुप-2 के बाकी बचे 4 मुकाबलों के नतीजे किस तरह सेमीफाइनल की टीम तय करेंगे..


अभी भी मुश्किल है भारत की राह
भारत के दोनों मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी छोटी टीमों के खिलाफ हैं. भारत को यह दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से बेहतर हो सके. साथ ही उसे यह भी दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बचे 2 मुकाबलों में से एक हार जाए. न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला नामीबिया से है और आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान से. ऐसी स्थिति में नेट रन रेट ही टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचाएगा. भारत का रन रेट +0.07 है. वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.


अफगानियों को हर हाल में न्यूजीलैंड से जीतना होगा 
अफगानिस्तान का अब महज एक मैच बाकी है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान अगर यह मैच हार जाता है तो वह बाहर हो जाएगा लेकिन अगर टीम को जीत मिलती है तो नेट रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार होगा. हालांकि अगर टीम इंडिया अपने बाकी बचे दोनों मैचों में बहुत बड़ी जीत दर्ज करता है और उसका रन रेट अफगानिस्तान से ज्यादा रहता है तो न्यूजीलैंड से जीत के बाद भी अफगान टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. अफगान टीम का नेट रन रेट +1.4 है. वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है.


न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार सबसे ज्यादा 
न्यूजीलैंड के अगले 2 मुकाबले नामीबिया और अफगानिस्तान से हैं. अगर न्यूजीलैंड दोनों मुकाबले जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा. लेकिन एक मैच में भी हार मिलने पर फिर से बात नेट रन रेट पर चली जाएगी. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.8 है. वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.


अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेले वरुण चक्रवर्ती? BCCI ने दिया जवाब


राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से संभालेंगे जिम्मेदारी