BCCI on Varun Chakravarthy: 2021 टी20 विश्व कप सुपर 12 में भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है. अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इसके बाद से हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर वरुण टीम से क्यों बाहर किए गए. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने खुद इसका जवाब दिया है.

  


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने बयान में कहा, "वरुण चक्रवर्ती के बाएं पैर की पिंडली में चोट है. इसी कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं." बता दें कि चक्रवर्ती टी20 विश्व कप के दो मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका पाए. चोटिल नहीं होने की स्थिति में भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं थी, क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को उनका सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई.


चार साल बाद सीमित ओवर की क्रिकेट में हुई अश्विन की वापसी


अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को अंतत: साढ़े चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला. अश्विन चार साल बाद सीमित ओवरों का मुकाबला खेल रहे हैं. वह भारत की ओर से सीमित ओवरों का पिछला मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे. 


अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हुए ये बदलाव


भारतीय टीम में आज सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. 2021 टी20 विश्व कप में उन्हें पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. साथ ही सूर्यकुमार यादव की भी टीम में वापसी हुई है. वहीं ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 


भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.