T20 World Cup: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार शाम खेले गए न्यूजीलैंड-स्कॉटलैंड मैच के दौरान एक गजब वाकया हुआ. मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड पहले बैटिंग कर रहा था, तब स्कॉटलैंड के विकेट कीपर ने अपने टीम के गेंदबाज की हौसला अफजाई करने के लिए जो शब्द कहे वे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


न्यूजीलैंड की इनिंग के 8वें ओवर में किवी बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स स्कॉटलैंड के गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स के सामने थे. अपनी टीम के गेंदबाज का मनोबल बढ़ाने के लिए स्कॉटलैंड के विकेट कीपर मैथ्यू क्रॉस ने कहा- 'कम ऑन ग्रीवो, तुम्हारे साथ पूरा भारत खड़ा है.'






दरअसल, टीम इंडिया के सेमीफाइनल की राहें अब अन्य टीमों के प्रदर्शन पर टीकी हुई हैं. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड का कम से कम एक मैच हारना जरूरी है. बुधवार को हुए मुकाबले में अगर स्कॉटलैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती तो भारत का रास्ता आसान हो सकता था. 


हालांकि ऐसा हो न सका. न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया. मार्टिन गप्टिल की 93 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्कॉटलैंड 156 रन बना सका. स्कॉटलैंड ने उम्मीद से अच्छा खेल दिखाया लेकिन लक्ष्य से वह 17 रन दूर रह गया.


स्कॉटलैंड पॉइंट टेबल में सबसे नीचे
स्कॉटलैंड की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे हार मिली है. पहले मैच में अफगानिस्तान ने उसे 130 रन से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में उसे नामीबिया के हाथों 4 विकेट से मात खानी पड़ी. न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जीत यहां भी नसीब न हो सकी. अब स्कॉटलैंड का अगला मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ 5 नवंबर को होगा.


T20 World Cup: ग्रुप-1 से इंग्लैंड के बाद दूसरा सेमीफाइनलिस्ट कौन होगा? यहां पढ़ें आज के मुकाबलों में हार-जीत के मायने


T20 World Cup: टीम इंडिया को कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? अफगानिस्तान पर जीत के बाद इन 4 मुकाबलों पर टिकी नजरें


IND vs AFG: रोहित-राहुल ने टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी, ये दो रिकॉर्ड भी बने