T20 World Cup: न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत से भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस अलग-अलग अंदाज में अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कुछ फैंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर टीम इंडिया को जमकर कोस रहे हैं तो कुछ मीम्स के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. पीयूष चावला ने भी पोस्ट शेयर किया है.






इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग का नाम भी शामिल है. सहवाग ने भी मीम के जरिए टीम इंडिया पर चुटकी ली है. सहवाग ने भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर लिखा है- 'खतम, बाय-बाय, टाटा, गुड बाय'









फिल्मों के सीन डालकर भी टीम इंडिया के मजे लिए जा रहे हैं.






पाकिस्तान सरकार में सुचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने भी एक ट्वीट के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल किया है. उन्होंने लिखा है, 'अगर टीम इंडिया ने नामीबिया को 3 ओवर में हरा दिया तो वे जल्दी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.' 






एक यूजर ने उन फैंस पर चुटकी ली हैं जिन्हें अभी भी टीम इंडिया के बाहर होने पर यकीन नहीं हो रहा.






एक यूजर ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर देने वाले अफगानिस्तान को कोसा है.














अफगानिस्तान पर क्यों टिकी थी भारत की उम्मीदें?
टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही एक के बाद एक 2 मुकाबले हार जाने के बाद टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी. उसकी एकमात्र उम्मीद यही थी कि न्यूजीलैंड भी ग्रुप के 2 मुकाबले हार जाए, ताकि नेट रन रेट के आधार पर भारत सेमीफाइनल में जगह बना सके. पाकिस्तान तो न्यूजीलैंड को पहले ही हरा चुका था. अन्य टीमों में अफगानिस्तान से ही उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका.


हर मोर्चे पर फेल रही अफगानिस्तान की टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान कहीं भी नहीं टिक सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान महज 124 रन बना सका. जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.


Dwayne Bravo Retires: मैच के बाद डेविड वार्नर ने ब्रावो के साथ किया 'चैंपियन डांस', देखकर हंसते रहे साथी खिलाड़ी


T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न