T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार रात को खेले गुए मुकाबले में एक मजेदार वाकया हुआ. ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए महज एक रन की जरूरत थी तभी 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने विकेट चटका दिया. विकेट मिलने की खुशी में वे सीधे जाकर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श से लिपट गए. विकेट मिलने के ऐसे जश्न को देखकर मैदान पर खड़े खिलाड़ी, स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर अपनी हंसी रोक न सके.


क्रिस गेल के लिए यह जश्न बेहद खास था. ऐसा इसलिए क्यूंकि यह मुकाबला संभवतः उनका आखिरी मुकालबा था और जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला वह संभवत: उनके करियर की आखिरी गेंद थी. मैच में पहली पारी के दौरान आउट होने के बाद गेल ने जब बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि गेल इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. मैच के बाद उन्होंने खुद को सेमी रिटायर्ड भी बता दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अब वे वेस्टइंडीज में अपना आखिरी मुकाबला खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेंगे.






मैच में क्रिस गेल फूल मस्ती के मूड में दिखाई दिए. अपने ओवर के दौरान वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर की जेब टटोलते भी नजर आए.






टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो चुका है. टीम पांच में से चार मुकाबले हारकर वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है. इस वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज को एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ इसलिए खास था क्यूंकि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का यह आखिरी मुकाबला था, हालांकि टीम के खिलाड़ी ब्रावो को जीत वाली विदाई नहीं दे पाए.


मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन का स्कोर खड़ा किया. गेल ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन वे 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. पोलार्ड और रसेल की पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज डेढ़ सौ पार हो सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की तूफानी पारियों के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज कहीं नहीं ठहर सके.


T20 World Cup: ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, ICC ने बधाई के साथ दिया ये खास संदेश


T20 WC NZ vs AFG : न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, लेकिन कीवियों को स्पिन की गुगली में फंसा सकता है अफगानिस्तान