T20 World Cup 2022 Warm-up Fixtures: अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए वार्म-अप मैचों का शेड्यूल ( Warm-up Fixtures) सामने आ गया है. यह मुकाबले 10 से 19 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 15 वार्म-अप मैच रखे गए हैं. टीम इंडिया (Team India) यहां दो वार्म-अप मैच खेलेगी. भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मैच न्यूजीलैंड से होगा.


टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमें वार्म-अप मैच खेलेंगी. फर्स्ट राउंड (वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग राउंड) में जो टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनके मुकाबले 10 से 13 अक्टूबर के बीच रखे गए हैं. यह सभी मैच मेलबर्न और ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जाएंगे. इसके बाद जो टीमें सीधे सुपर-12  राउंड में खेलेंगी, उनके वार्म-अप मैच 17 और 19 अक्टूबर को खेले जाएंगे.


वार्म अप मैचों का शेड्यूल


10 अक्टूबर 
1. वेस्टइंडीज बनाम यूएई
2. स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड्स
3. श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे


11 अक्टूबर
4. नामीबिया बनाम आयरलैंड


12 अक्टूबर
5. वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड्स


13 अक्टूबर
6. जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया
7. श्रीलंका बनाम आयरलैंड
8. स्कॉटलैंड बनाम यूएई


17 अक्टूबर
9. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
10. न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 
11. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
12. अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश


19 अक्टूबर
13. अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
14. बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका
15. भारत बनाम न्यूजीलैंड


16 अक्टूबर से शुरू होगा क्वालीफायर राउंड
टी20 वर्ल्ड कप में 16 से 21 अक्टूबर के बीच फर्स्ट राउंड (क्वालीफायर) के मैच खेले जाएंगे. इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से 4 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेगी. 22 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 राउंड शुरू होगा. पहला मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना अभियान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह