Naseem Shah and Javed Miandad: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार को पाकिस्तान के नसीम शाह (Naseem Shah) ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में दो गेंद पर दो छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंच गई. वहीं, अफगानिस्तान के साथ-साथ भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई. ऐसा ही कुछ आज से 36 साल पहले भी हुआ था, जब इसी मैदान पर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने छक्का जड़कर पाकिस्तान टीम को जीत दिलाई थी. तब भी भारत का ही खेल बिगड़ा था. 


1986 में शारजाह में ऑस्ट्रेल-एशिया कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान पहुंचे थे. फाइनल मैच बेहद रोचक रहा था. आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रन की दरकार थी और उसके पास महज एक विकेट बाकी था. यहां जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. इस बार एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान की कुछ ऐसी ही स्थिति थी. शारजाह का ही मैदान था और पाक टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और महज एक विकेट बाकी था. यहां नसीम शाह ने शुरुआती दो गेंदों पर ही दमदार दो छक्के जड़कर पाक टीम को जीत दिला दी.


नसीम शाह के इन छक्कों की तुलना अब जावेद मियांदाद से हो रही है. मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने खुद कहा कि नसीम के छक्कों ने उन्हें जावेद मियांदाद के छक्के की याद दिला दी. पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम ने भी एक ट्वीट में नसीम के इन छक्कों की तुलना जावेद मियादांद के लास्ट बॉल सिक्स से की. पाकिस्तानी फैंस ने भी नसीम शाह को दूसरा जावेद मियांदाद बताया. देखें रिएक्शंस...














पाकिस्तान-अफगानिस्तान का यह मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 129 रन बनाने के बावजूद अफगान टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. हालत यह थी कि एक समय अफगानिस्तान जीत की दहलीज पर आ चुका था लेकिन नसीम शाह ने आखिरी ओवर में बाजी पलट दी.


















यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे 


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह