Moeen Ali T20 World Cup 2022 England: इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली कई मौकों पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे अपने दमदार प्रदर्शन से कई उपलब्धियां भी हासिल कर चुके हैं. इसी सिलसिले में मोईन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे इंग्लैंड के लिए 1000 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. मोईन ने आयरलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में रिकॉर्ड बनाया. 


इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल बनाने का रिकॉर्ड इयान मोर्गन के नाम दर्ज है. उन्होंने 2458 रन बनाए हैं. इस मामले में जोस बटलर दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2395 रन बनाए हैं. एलेक्स हेल्स 1888 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. डेविड मलान 1745 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. जबकि जेसन रॉय पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 1522 रन बनाए हैं.


मोईन अली इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में आठवें स्थान पर हैं. इस मामले में केविन पीटरसन 7वें स्थान पर हैं. उन्होंने 1176 रन बनाए हैं. जबकि जॉनी बेयरस्टो 1337 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं.


गौरतलब है कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टी20 विश्वकप 2022 का 20वां मुकाबला खेला गया. इसमें आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से 5 रनों से जीत दर्ज की. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 157 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निश्चित ओवरों में 105 रन ही बना सकी. इस दौरान मोईन ने महज 12 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 24 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. 


पुरुषों के T20I में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन :



  • 2458 - इयान मोर्गन

  • 2395 - जोस बटलर

  • 1888 - एलेक्स हेल्स

  • 1745 - डेविड मलान

  • 1522 - जेसन रॉय

  • 1337 - जॉनी बेयरस्टो

  • 1176 - केविन पीटरसन

  • 1019 - मोईन अली*


यह भी पढ़ें : Arshdeep Singh ने दक्षिण अफ्रीका को T20 World Cup के लिए कैसे किया तैयार, एनगिडी ने दिया जवाब