IND vs SCO : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को T-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 मैच में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो मैच हारने के बाद इंडिया ने शानदार वापसी की है. पिछले दोनों मैचों में टीम ने विरोधियों को बुरी तरह हराया है. टेबल पर भारत के 4 पॉइंट हो गए हैं. अब इंडिया को नामीबिया से खेलना है. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है. वहीं शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कई रिकॉर्ड बने. आइए ऐसे ही 5 दिलचस्प आंकड़ों पर नजर डालते हैं.



  1. जन्मदिन पर कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड – 5 नवंबर को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का 33वां जन्मदिन था. इस खास मौके पर उन्हें किस्मत का साथ मिला और वह इस बार टॉस जीतने में कामयाब रहे. टी-20 में यह 20वीं बार था, जब उन्होंने टॉस जीता. इस फॉर्मेट में टॉस जीतने के मामले में उनका रेकॉर्ड 40 प्रतिशत है. वह अपने जन्मदिन पर टी-20 मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. उन्होंने अपने 27वें जन्मदिन पर 2015 में मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी टॉस जीता था और इसमें जीत भी दर्ज की थी.

  2. बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज – यह मैच जसप्रीत बुमराह के लिए भी खास रहा. वह टी-20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने टी20 के 54 मैच में 64 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद यजुवेंद्र चहल का नंबर आता है, जिनके 63 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 3.4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. उनहोंने एक मेडन ओवर भी डाला था.

  3. रविंद्र जडेजा और शमी ने बनाया अपना बेस्ट – इस मैच में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दोनों ने ही 15 रन देकर 3-3 विकेट लिए. ये टी20 में दोनों ही गेंदबाजों का बेस्ट बॉलिगं फिगर है. इससे पहले शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

  4. गेंद बाकी रहने के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत – भारत ने इस मैच को 6.3 ओवर में ही रन चेज करके जीत लिया. भारत ने यह जीत 81 बॉल बाकी रहते हुए दर्ज की. इस लिहाज से यह भारत की टी20 में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 59 गेंदों का था, जो भारत ने 2016 के एशिया कप में UAE के खिलाफ बनाया था.

  5. के.एल. राहुल की फिफ्टी और पावर प्ले का रिकॉर्ड – स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत ने 50 रन 23 बॉल पर ही पूर कर लिए. टी-20 में यह भारत का सबसे तेज 50 रन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 4.1 ओवर का था. यही नहीं भारत ने 6.2 वर में 82 रन बनाए, ये भारत का पावरप्ले में सबसे अधिक स्कोर है. इस मैच में के.एल. राहुल ने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. उन्होंने 18 बॉल में फिफ्टी पूरी की. 


ये भी पढ़ें


India tour of South Africa: दिसंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल


Virat Kohli के जन्मदिन पर Anushka का इमोशनल नोट, कहा- पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि तुम अद्भुत हो