When Rahul Dravid Played for Scotland: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 2021 टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपनी नई पारी का आगाज़ करेंगे. वह 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले घरेलू टी20 सीरीज़ से रवि शास्त्री की जगह लेंगे. इससे पहले जब शिखर धवन की कप्तानी में भारत की एक अलग टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज़ के लिए श्रीलंका दौरे पर गई थी तो राहुल द्रविड़ ही टीम के हेड कोच थे. हालांकि, अब वह 2023 वनडे विश्व कप तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं राहुल द्रविड़ स्कॉटलैंड के लिए 11 एकदिवसीय मैच खेले हैं. नहीं ना. कोई बात नहीं, आज हम आपको बताते हैं कि कब राहुल द्रविड़ स्कॉटलैंड के लिए खेले थे. 

बता दें कि राहुल ने 2003 में स्कॉटलैंड के लिए 11 एकदिवसीय मैच और पाकिस्तान के खिलाफ एक टूर मैच खेला था. इस तरह उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए कुल 12 मैच खेले थे. दिलचस्प बात यह है कि स्कॉटलैंड के मौजूदा कप्तान Kyle Coetzer भी राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. 

भारत के खिलाफ मैच के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाज़ी को किया याद

स्कॉटलैंड के मौजूदा कप्तान काइल कोएत्जर, जो उस समय केवल 19 साल के थे, द्रविड़ के साथ खेले थे. कोएत्जर 2021 टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. नॉर्थम्प्टन के खिलाफ ऐसे ही एक मुकाबले में कोएट्जर ने द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी की और पहली गेंद पर रन आउट हो गए, जबकि द्रविड़ ने उस मैच में शतक लगाया था. काइल कोएत्जर ने शुक्रवार को इस पल को याद किया.

ऐसा रहा था राहुल का प्रदर्शन

बता दें कि स्कॉटलैंड के लिए राहुल द्रविड़ ने 12 मैचों में 66.66 की औसत से 600 रन बनाए. इसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल रहे. हालांकि, इस दौरान स्कॉटलैंड को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली.