Punjab Kings: आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रनों का स्कोर बना दिया. दरअसल, पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से पहली ही बार हो चुकी है, लेकिन प्लेऑफ शुरू होने से पहले पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की परेशानी में इजाफा कर दिया है. जिस अंदाज में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए, यह प्लेऑफ से पहले पैट कमिंस की टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.


प्लेऑफ से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की बढ़ी टेंशन...


पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों पर 71 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. रिली रोसे ने 24 गेंदों पर 49 रन बनाए. अथर्व टाइडे ने 27 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. जबकि जितेश शर्मा ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर शानदार अंदाज में फिनिश किया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए. जिस अंदाज में पैट कमिंस के गेंदबाजों ने रन लुटाए, वह प्लेऑफ से पहले अच्छी खबर नहीं है.


सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने जमकर लुटाए रन...


सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 36 रन खर्च किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, टी नटराजन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके. वियसकांत ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया. इसके अलावा नितीश रेड्डी के 3 ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 54 रन बना डाले, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.


ये भी पढ़ें-


Team India New Coach: गौतम गंभीर से स्टीफन फ्लेमिंग तक, टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में ये दिग्गज शामिल


RCB vs CSK: सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे धोनी, पढ़िए क्या कह रहे हैं आलोचक