BCCI: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने की खबर अभी ज्यादा पुरानी नहीं हुई हैं. रणजी ट्रॉफी और अन्य डोमेस्टिक मैच ना खेलने के कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. हाल ही में BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि इन दोनों क्रिकेटरों को बाहर करने का फैसला उनका नहीं बल्कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का था. अब खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अय्यर और किशन समेत 30 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिनपर चयन समिति पैनी नजर रखेगी.


एक ट्रेनिंग कैम्प शुरू किया जाएगा, जो नेशनल क्रिकेट अकादमी में करीब एक महीने तक चलेगा. इस कैम्प में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मयंक यादव, मुशीर खान, साई किशोर, पृथ्वी शॉ समेत 30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. इन 30 खिलाड़ियों में से अधिकतर लोगों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के 3 नॉकआउट मैचों में ही 433 रन ठोक डाले थे. वीवीएस लक्ष्मण इस ट्रेनिंग कैम्प के मुखिया होंगे.


चयनकर्ताओं को अय्यर और किशन से कोई दुश्मनी नहीं


BCCI के सूत्र ने बताया है कि, "BCCI या चयन समिति को श्रेयस अय्यर और ईशान किशन से कोई दुश्मनी नहीं है. यदि वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के प्रति अपने रवैये में सुधार लाकर अपनी-अपनी मुंबई और झारखंड की टीम के लिए खेलेंगे तो काफी उम्मीद होगी कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में दोबारा शामिल किया जा सकता है. अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उनकी टीम इंडिया में वापसी भी पूरी तरह संभव है.यह संकेत है कि अय्यर और किशन पर भी चयनकर्ताओं ने नजर बनाई हुई है."


इन 30 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर: श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मुशीर खान, साई किशोर, पृथ्वी शॉ, मयंक यादव, उमरान मलिक, आवेश खान, कुलदीप सेन, हर्षित राणा, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रियान पराग, आशुतोष शर्मा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, शैम्स मुलानी और तनुष कोटियां भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


WATCH: CSK की हार का लगा गहरा सदमा, खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना चले गए धोनी?