Sunil Gavaskar On Virat Kohli: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 59 गेंदों में 83* रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. कोहली की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने कोलकाता के खिलाफ 20 ओवर में 182/6 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था, लेकिन फिर भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. सच्चाई तो यह रही कि बेंगलुरु के लिए कोहली के अलावा किसी भी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. कोई भी खिलाड़ी कोहली का साथ नहीं निभा पाया. 


अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस बात को उजागर किया है कि किसी भी खिलाड़ी ने कोहली का साथ नहीं दिया. अगर कोई खिलाड़ी कोहली का साथ निभा देता तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी. उन्होंने कहा कि अगर कोई कोहली का साथ दे देता तो वह 83 की जगह 120 रन बना सकते थे. बता दें कि कोहली ओपनिंग पर उतरे थे और अंत तक नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और कोई भी बैटर ज़्यादा देर टिक नहीं पाया. 


स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दिग्गज गावस्कर ने कहा, "आप मुझे बताइए कोहली अकेले कितना करेंगे? किसी को उनका साथ देना चाहिए था, अगर आज उनका कोई साथ देता तो वह ज़रूर 83 की बजाय 120 रन बनाते. यह टीम स्पोर्ट्स है कोई सिंगल इंसान वाला खेल नहीं. उसे आज कोई सपोर्ट नहीं मिला."


7 विकेट से मुकाबला हारी आरसीबी 


गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 182/6 रन बनाए. कोहली टीम के लिए हाई स्कोरर रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने धुआंधार बैटिंग करते हुए महज़ 16.5 ओवर में 3 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर्स, कैरेबियन खिलाड़ियों का है दबदबा