Venkatesh Iyer 106 Meter Six: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 16.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े.


मयंक डागर की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का


वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा. वेंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन के नाम था. ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा था, लेकिन अब वेंकटेश अय्यर ने ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मयंक डागर 9वां ओवर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा छक्का लगाकर फैंस को हैरान कर दिया.






कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को आसानी से हराया


वेंकटेश अय्यर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने तूफानी शुरूआत दी. फिल साल्ट और सुनील नरेन ने 6.3 ओवर में 86 रन जोड़े. फिल साल्ट ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. जबकि सुनील नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली. सुनील नरेन ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 गेंद पहले 183 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: बैटर ही नहीं बतौर फील्डर भी कोहली का जवाब नहीं, सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर


IPL 2024: केएल राहुल के सामने 'गब्बर' की चुनौती; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन