IPL Stats & Records: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल ने अपना 100वां आईपीएल विकेट लिया. इसके साथ ही आंद्रे रसेल ने आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की खास फेहरिस्त में जगह बना ली. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फेहरिस्त में कैरेबियन खिलाड़ियों का दबदबा है? आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की खास फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. इस फेहरिस्त में पहला नाम है वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो का.


आईपीएल इतिहास में इन ऑलराउंडर्स का रहा है जलवा...


डीजे ब्रॉवो आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन इस दिग्गज के नाम 183 विकेट के अलावा 1650 रन दर्ज है. डीजे ब्रॉवो मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस के लिए खेले. वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का नाम भी शामिल है. रवीन्द्र जडेजा के नाम आईपीएल मैचों में 152 विकेट के अलावा 2724 रन दर्ज है. अब तक रवीन्द्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रह चुके हैं.


अक्षर पटेल और आंद्रे रसेल का नाम शामिल...


इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के नाम आईपीएल मैचों में कम से कम 100 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब तक अक्षर पटेल ने आईपीएल मैचों में 113 विकेट के अलावा 1454 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने 165 विकेट के अलावा 1000 रन बनाने का कारनामा किया है. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में आंद्रे रसेल का नाम जुड़ गया है. इस तरह आंद्रे रसेल समेत 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल मैचों में 1000 रन और 100 विकेट लेने का कारनामा किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: लखनऊ-पंजाब मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


IPL 2024: बैटर ही नहीं बतौर फील्डर भी कोहली का जवाब नहीं, सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर