ENG vs SL T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ (ENG vs SL) खेले गए मैच में 4 विकटों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुआ यह एक रोमांचक मैच था. इस मैच का आखिरी ओवर रोमांच से भरपूर था. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. श्रीलंका की तरफ से आखिरी ओवर लाहिरू कुमारा ने फेंका था.


आखिरी ओवर में अटकी सांसें


आखिरी ओवर तक पहुंचने में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए थे. उस वक़्त क्रीज़ पर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और गेंदबाज़ क्रिस वोक्स मौजूद थे. बेन स्टोक्स ने लाहिरू कुमारा की पहली गेंद का सामना किया. इस गेंद पर उन्होंने भागकर दो रन लिए. दूसरी गेंद पर स्टोक्स ने फिर सिंगल रन लिया. तीसरी गेंद का सामना करने पहुंचे क्रिस वोक्स को लाहिरू कुमारा ने तीसरी गेंद खाली निकाल दी. अब तीन गेंदों पर चाहिए थे 2 रन. क्रिस वोक्स ने चौथी गेंद पर शॉट मारा और गेंद बाउंड्री तक जा पहुंची. इस तरह से इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की.


इंग्लैंड ने किया अच्छा परफॉर्म


पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने विपक्षी श्रीलंका को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम करन और आदिल रशीद ने 1-1 सफलता अपने नाम की. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 30 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 36 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान जॉस बटलर ने 23 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली.


 


ये भी पढ़ें....


KL Rahul Wedding: टी20 वर्ल्ड कप के बाद अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल? न्यूजीलैंड दौरे से मांगी छुट्टी


T20 World Cup: डिफेंडिंग चैपिंयन का हमेशा हुआ है बुरा हाल, कोई भी टीम नहीं बचा पाई है अपना ताज