Virat Kohli Birthday T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में हैं. वे टी20 विश्वकप 2022 में चार मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले भी कई मौकों पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कोहली आज (5 नवंबर 2022) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली ने इस मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ केक काटा. कोहली के साथ-साथ पैडी अप्टन ने भी केक काटा. पैडी का भी आज जन्मदिन है.


बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. वहीं कोहली और पैडी केक काट रहे हैं. कोहली और पैडी ने केक काटने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक भी किया. कोहली ने केक काटने के बाद पैडी को सबसे पहले खिलाया. वहीं पैडी ने भी केक काटकर कोहली को सबसे पहले खिलाया. 


गौरतलब है कि कोहली टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने इस बार चार मैच खेले हैं और सभी में अच्छा प्रदर्शन किया. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. वे इस मैच में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेंगे. यह टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच होगा. 


 






यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे राशिद खान, हेड कोच ने एटीट्यूड की जमकर की तारीफ