Defending Champions in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. शनिवार को हुए करो या मरो मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर विश्व कप के अंतिम-4 जगह बना ली है. इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम बन गई. इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही डिफेंडिंग टी20 चैंपियन और इस बार विश्व कप की मेजबानी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.


ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का खास रिकॉर्ड बरकरार रहा है. दरअसल, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में कभी भी डिफेंडिंग चैंपियन लगातार दूसरी बार खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार भी वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड कायम रहा और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से इंग्लैंड की जीत के बाद बाहर हो गई है.


2007 से बरकरार है रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका से हुई थी. उस वक्त से लेकर आज तक 7 टी20 विश्व कप हो चुके हैं. जिसमें से 6 अलग-अलग टीमों ने यह खिताब अपने नाम किया है. पर कभी भी डिफेंडिंग चैंपियन ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन खेला जा रहा है.


टी20 विश्व कप के इतिहास में वेस्टइंडीज मात्र एक ऐसी टीम है जो दो बार इस वर्ल्ड कप को जीत चुकी है. उन्होंने साल 2012 और साल 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था. वहीं वेस्टइंडीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में साल 2007 में टीम इंडिया इसकी चैंपियन बनी थी. उसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2014 में श्रीलंका, 2021 में ऑस्ट्रेलिया इसकी चैंपियन बनी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है और वह अपने डिफेंडिंग चैंपियन के ताज को नहीं बचा पाई है.    


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन


T20 World Cup Point Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें पॉइंट्स टेबल में क्या बदला